Breaking News

हर व्यक्ति 10 पौधे लगाकर करे उनकी देखभाल:नरेंद्र गुप्ता

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:अग्रवाल धर्मशाला सोसायटी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-19 महाराजा अग्रसेन भवन के नजदीक किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।

इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एक पौधा मां के नाम जो मुहिम शुरु की गई है,उसका परिणाम है कि आज लोग बढ़चढ़ कर पौधारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को 10 पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए उन पौधों की देखभाल भी सुनिश्चित करनी चाहिए।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष महेश आर्य,अनिल चांदीवाले उपप्रधान,राम किशोर अग्रवाल उपप्रधान,विष्णु गोयल सचिव,मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष,विमला ग्रोव आर्य समाज सेक्टर-19,एआर वोरा, सुनील कुमार प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-19,एसएस शर्मा प्रधानवरिष्ठ नागरिक मंच,प्रहलाद गर्ग,नरेश अग्रवाल,आरके गोयल,करण सिंगला,सुरेश आर्य,शिव मंगला,टोनी पहलवान,सुनील कुमार,रमेश प्रधान,जेएम शर्मा,सतीश ठक्कर,कुलदीप सिंघल आदि ने विधायक नरेंद्र गुप्ता के साथ अनेक पौधे लगाए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है:टेकचन्द नद्राजोग

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद …