फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तिगांव विधायक राजेश नागर का बडौली गांव के बाग वाला मंदिर में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया। लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हम अपने विधायक राजेश नागर को अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। पार्टी उन्हें आशीर्वाद देगी तो हम भी उन्हें पिछली बार से भी ज्यादा वोटों के साथ जिताकर विधानसभा पहुंचाएंगे।
विधायक नागर को गांव के प्रवेश द्वार पर ही बड़ी संख्या में हाथों में भाजपा के झंडे थामे युवाओं ने स्वागत किया और एक जुलूस की शक्ल में लेकर बाग वाला मंदिर पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक राजेश नागर को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक नागर ने कहा कि उन्हें अपने बडौली गांव के लोगों के बीच आकर हमेशा अच्छा लगता है। आपने हमेशा ही मेरा साथ दिया। आपने तीनों विधानसभा चुनावों में मुझे जिताया है। इनमें दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव के मत भी शामिल हैं। नागर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बेहतर योजनाएं देते हैं और हम उन्हें लागू करने के लिए प्रशासन से सहयोग लेते हैं।
इस प्रकार जनहित में किए जा रहे भाजपा सरकार के काम लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इनमें शिक्षा,चिकित्सा और विकास के मामले प्रमुख हैं। सरकारी नौकरियों में पर्ची खर्ची को पूरी तरह से मिटाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। जिसकी जनता प्रशंसा कर रही है। नागर ने कहा कि आप अपने प्रेम को मेरे साथ बनाए रखें,मैं हमेशा आपके साथ हूं। इस अवसर पर जयवीर खटाना,जगदीश चंदीला,विकास चंदीला,महावीर चंदीला,राजपुर कलां सरपंच नवल किशोर,फरीदपुर सरपंच सतपाल,रामपाल सरपंच,श्याम सरपंच,धीरी सरपंच,सत्तू चंदीला,नम्बरदार रवि नागर,महेंद्र चंदीला,हितेश शर्मा,अजब चंदीला,रूपी सरपंच,प्रहलादपुर रोहताश भाटी,राकेश ठेकेदार,हरीचंद सरपंच,ओमप्रकाश चंदीला,अशोक सरपंच,संतराज चंदीला,हरीराम चंदीला,जिला पार्षद अनिल पाराशर,अमीपुर सरपंच सुभाष,लालपुर सरपंच ललित चौहान,अधाना तिगांव सरपंच वेद प्रकाश अधाना,नागर तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप नागर,महमूदपुर सरपंच हमेश पीलवान,लहडौला सरपंच अजब नागर,किडावली सरपंच केहर सिंह,भसकौला सरपंच रवि,कांवरा सरपंच कृष्ण दीक्षित,ब्लॉक समिति मैंबर सुरजीत सिंह,ब्लॉक समिति मैंबर उमेश,नेत्रपाल चंदीला,सुरेंद्र बिधूडी,दुष्यंत नागर,रायपुर सरपंच धर्म सिंह,राजेंद्र नागर,हरिचंद सरपंच,अजीत सरपंच,आर एस नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।