Breaking News

बाढ़ प्रभावित गांवों मे पहुचा विधायक मन्नू का काफिला पीडितो से कहा मिलेगी हर संभव सहायता

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद के विधायक मन्‍नू अंसारी गंगा के बाढ़ से प्रभावित गांवों का सोमवार को दौरा किया।

 

विधायक मन्‍नू अंसारी ने मीडिया को बताया कि बाढ़ से विशेष रुप से प्रभावित धरमपुरा, फिरोजपुर, वीरपुर पचईया, बच्‍छल का पुरा आदि गांव है जहां पर गंगा का पानी संपर्क मार्गों पर आ गया है और आवागमन बाधित हो गया है। उन्‍होने बताया कि हमारे विधानसभा के तीन ब्‍लाक मुहम्‍मदाबाद, रेवतीपुर और भांवरकोल के गांव गंगा के बाढ़ से प्रभावित होते हैं। हमने बाढ़ पीडि़तों से वार्ता कर उनकी सहायता के लिए एसडीएम से वार्ता किया है।

 

गांव के बाहर आने-जाने के लिए जो नावें लगायी गयी है उनके नाविकों से भी बात किया है। उन नाविकों ने कुछ अपनी समस्‍याएं बतायी हैं। उन्‍होने नाविकों को आश्‍वस्‍त किया कि जिला प्रशासन के सहयोग से आपके हर समस्‍या का समाधान होगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में मीडिया से की बातचीत,

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या अंजू प्रजापति का बयान, महिलाओं की समस्याओं को देखते …