मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामख्या धाम नगर पंचायत के बिहारा ग्राम सभा में सीमेंटेड ईट कारखाने का उद्घाटन किया।
विधायक ने अपने शब्दों में कहा कि सीमेंट ईट कारखाना लगाने से क्षेत्र का अग्रसर विकास होगा।जिससे किसी भी गांव की सड़क हो या फिर रोड का निर्माण कराने में सीमेंट कारखानों की बहुत बड़ी उपलब्धि रहेगी।ग्राम सभा बिहारा में अजय शुक्ला के घर पर सीमेंट ईट कारखाने का उद्घाटन हुआ।जिसमें काफी लोग मौके पर उपस्थित रहे।
विधि पूर्वक पूजा पाठ करने के तत्पश्चात विधायक रामचंद्र यादव ने कारखाने का उद्घाटन किया।और उन्होंने कहा कि जब से मां कामाख्या धाम नगर पंचायत बना है।तब से यह नगर पंचायत विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।जिसमें सीमेंट की ईट का भी काफी योगदान रहेगा।
सीमेंट के ईट का उपयोग गांव की सड़कों को बनाने में काफी बड़ा योगदान रहेगा इस मौके पर विधायक रामचंद्र यादव के साथ मां कामाख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला।अजय शुक्ला,छत्रपाल यादव,पंकज यादव,कप्तान गिरी बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।