फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर और उत्तर प्रदेश अमरोहा के सांसद कवर सिंह तवंर का लकड़पुर गांव में निर्वतमान पार्षद एवं भाजपा नेता जितेंन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया
इस मौके पर सहमल सिंह बिधुड़ी (चेयरमैन,एसबी ट्रांसपोर्ट ) भी मुख्य रूप से मौजूद थे। जैसे ही राज्यमंत्री और सांसद का काफिला गांव में पहुंचा गांव वालों ने राजेश नागर जिन्दाबाद,कवर सिंह तंवर जिन्दाबाद के नारे लगाकर और पुष्प वर्षा करके दोनो लोकप्रिय नेताओं का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने गांव के मौजिज लोगों के साथ मिलकर दोनों नेताओं का शॉल ओढ़ाकर व पगड़ी बांधकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) वाकई में जमीन से जुड़े नेता है और निर्वतमान पार्षद के पद पर रहते हुए उन्होनें हमेशा जनता के भलाई और विकास के बारे में सोचा। मेरा मानना है कि ऐसे नेता खूब तरक्की करते है।
इस मौके पर कवर सिंह तंवर ने कहा कि जितेन्द्र भड़ाना के बारे में सुना तो बहुत था लेकिन इतनी भारी भीड़ देखकर लगता है कि जनता उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने को सदैव तैयार है। इस अवसर पर जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने कहा कि जनता ने हमेशा मुझे प्यार और आर्शीवाद दिया है तभी तो वह पार्षद बने ताकि में उनकी तन,मन और धन से सेवा कर सकूं। उन्होनें कहा कि राजेश नागर मेरे मार्गदर्शक बनकर आए है और में उनकी ऊगली पकड़कर राजनीति में और आगे बढुंगा ताकि मेरा वार्ड विकसित और खुश हर बन सके।
इस मौके पर जगबीर भड़ाना,संजीव भड़ाना,विजय सरपंच,सुभी भाई,छोटे भड़ाना,सतेंद्र भड़ाना, वेद भड़ाना,भोले भगत ऋषिपाल भड़ाना,ओमपाल भड़ाना,राम गोपाल भड़ाना,अजय ठाकुर, रामपाल,अशोक चौधरी,नरेंद्र भड़ाना,रूपराम,सतीश भड़ाना,रोहित सिंह,करतार सिंह, दूबे,हरीश भाटी,राजवीर प्रधान (नंदा वाले) गुप्ता,बदन सिंह,पूरण भड़ाना,रितिक भड़ाना,हर्ष भड़ाना,निक्षय भदाना इत्यादि लोग उपस्थित थे।