Breaking News

मवई अयोध्या – अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई बीपी पेट्रोलपंप के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवको दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मंगलवार की बीती रात्रि लगभग साढ़े दस बाराबंकी से स्प्लेंडर बाइक संख्या UP 42 BF 2684 से शिवशंकर पुत्र साहब दीन 35 वर्ष ग्राम गदुरही बाज़र थाना खंडासा अयोध्या व चेतराम पुत्र गुरु चरण ग्राम अस्करन ढोली थाना इनायत नगर जिला अयोध्या
जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मवई वीपी पेट्रोलपंप के निकट पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से दोनो घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मवई पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शिवशंकर की मौत हो गई।दूसरे गम्भीर रूप से घायल चेतराम की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनो की मौत हो गई दोनो के शवों का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राष्ट्रीय लोक अदालत में 42132 वादों का हुआ निस्तारण 

बलिया। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ …