Breaking News

मवई अयोध्या – समाजसेवी ने कोतवाली प्रभारी के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में रूदौली कोतवाली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ललुआपुर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली देवेंद्र सिंह व क्षेत्र वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद लोधी द्वारा विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने के साथ क्षेत्र लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया गया।

कोतवाल देवेंद्र सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण करने के बाद उनके बड़े होने तक कि सारी जिम्मेदारी निभाना भी हम सभी का कर्तव्य बनता है ताकि हमारे द्वारा लगाए गए पेड़ जब बड़े हो जाएं तो हमे ऑक्सीजन, फल सहित ठंडी छाया दे सकें, कहा कि पर्यावरण को बचाने लिए हम सभी को वृक्षारोपण करना आवश्यक है।

समाजसेवी जगदीश प्रसाद लोधी ने कहा कि वे पिछले 40 वर्षों से लगातार वृक्षारोपण कर रहे हैं उनके द्वारा लगाए गए पेड़ आज बड़े भी हो चुके हैं और वे ठंडी छाया व ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं बताया कि आज विद्यालय परिसर में पाकड़ व नीम के पौधों को कोतवाली रूदौली के प्रभारी निरीक्षक के साथ रोपित किया गया है और ये संकल्प लिया गया है कि इन वृक्षो के बड़े होने तक कि सारी जिम्मेदारी उठाई जाएगी।

पर्यावरण को लेकर कहा कि यदि हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा तो हम भी सुरक्षित नही रहेंगे इसलिए पर्यवारण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करने की बात कही।

इस दौरान सभासद प्रतिनिधि मीरा बाई वार्ड प्रदीप कुमार यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललुवापुर महेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि ममरेज नगर हिमालय यादव, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय टीकर राम कैलाश पांडेय, शिक्षा मित्र वेद प्रकाश पांडेय, शिक्षा मित्र गौरी शंकर पांडेय, हरिश्चंद्र लोधी, सुरेश यादव, सहित अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़ पूर्व मंत्री के पैतृक गांव में शौच को खेत गये बुजुर्ग की जमीनी विवाद में चाकुओं से गोंदकर हुई हत्त्या गांव में पुलिस तैनात

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा तारुन अयोध्या तारुन थाना क्षेत्र के केशरूवा बुजुर्ग गांव निवासी …