मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
बाजारों में राखी व मिठाइयों की सजी दुकानें
अयोध्या – भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आ गया,बाजारों में रौनक बढ़ गई है। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में तरह-तरह की रंग बिरंगी व सुंदर राखियों की दुकानें सजी दिख रही हैं। सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है। सिर्फ कुछ ही घंटे शेष बचे है, बहनें अपने भाइयों के लिए सुंदर से सुंदर राखियां खरीद रहीं हैं, जबकि भाई अपनी बहनों को उपहार देने के इंतजाम में जुटे हैं।
बाजारों में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं रंग बिरंगी राखियां, इस त्योहार को लेकर बहनों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर अपने अटूट प्रेम की छाप छोड़ने के लिए रक्षासूत्र बांधती है। और भाई अपनी बहनों को वचन देता है कि वह हर मौके पर साथ खड़ा रहेगा। बाजारों में नए परिधान व रंग बिरंगी राखिया बहनें खरीदती हुई दिख रही है। और दुकानों पर महिलाओं ने नए कपड़े, चूड़ी सहित अन्य सामान खरीदे। जिससे बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है।
सुबह से देर रात्रि तक बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में मवई चौराहा, मवई, नेवरा, बरतरा, बाबा बाजार, उमापुर,आदि में राखियों के अलावा बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे खरीदने वालों की भीड़ जुट रही है। बाजारों में बहुत से आर्कषक उपहार लोगों को लुभा रहे है। वहीं चॉकलेट और गिफ्ट पैक की भी डिमांड बढ़ गई है।
मिठाई की दुकानों पर उमड़ी भीड़
रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के माथे पर तिलक करने के बाद उसकी कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है। इसके बाद बहन भाई का मुंह मीठा कराती है। इसलिए बाजार में मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ नजर आ रही है। भाईयों के घर पहुंचकर राखी बांधने वाली बहने मिठाई खरीद रही थी। मिठाइयों की दुकानो पर भारी भीड़ नजर आ रही है।