Breaking News

मवई अयोध्या – विद्युत पोल में उतरे करंट के स्पर्श से एक मवेशी की हुई मौत

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – तहसील रुदौली के नगर पंचायत मां कामाख्या भवानी धाम अधीनस्थ ग्राम पंचायत कसारी के मुख्य गांव में कल दिनांक 30 सितंबर 2024 को विद्युत पोल में उतरे करंट के स्पर्श से एक छुट्टा मवेशी की मृत्यु हो गई है ,

जिसमें ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया गया है, ग्रामीणों के अनुसार उक्त विद्युत पोल के समीप से ही लोगों के आवागमन का रास्ता भी है,अगर विभाग द्वारा समय रहते कारगर कदम न उठाया गया तो भविष्य में जन हानि भी हो जाने की शंका लोगो को खाए जा रही हैं

ग्रामीणों द्वारा ,घटना की सूचना मां कामाख्या भवानी धाम चौकी प्रभारी अक्षय कुमार पटेल को दी गई उन्होंने अपने मातहत आरक्षी गौरव पाल के साथ मौके पर पहुंचकर मृत मवेशी का पशु चिकित्सक को बुलवाकर उसका अंतः परीक्षण कराए जाने के उपरांत जेसीबी द्वारा गड्ढा खुदवा के दफना दिया गया, इस मामले के संबध में अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बाबाबाजार हिम्मत सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि विद्युत लाइन को अवरूद्ध कर दिया गया है, साथ ही यांत्रिक खराबी के निस्तारण हेतु विद्युत कर्मियों को मौके पर भेजा गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …