Breaking News

मवई अयोध्या – उपजिलाधिकारी व तहसीलदार लगातार कर रही हैं बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण


मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या — अयोध्या जनपद के
रुदौली तहसील क्षेत्र मे जहा पर लगातार बढ़ रहे सरयू नदी के जलस्तर से तराई क्षेत्र के इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। गांवों के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।ग्रामीणों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी का जल स्तर इसी तरह से लगातार बढ़ता रहा तो हम लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
सरजू नदी के लगातार बढ़ रहे जल स्तर को लेकर तराई क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव व तहसीलदार प्रज्ञा सिंह के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने किया निरीक्षण। निरीक्षण करते हुए ग्रामीणो से बाढ़ की समस्या को मद्देनजर देखते हुए उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने हर विन्दु पर विस्तार से ग्रामीणो के साथ चर्चा किया। जिससे हो रही बाढ़ जैसी समस्य से निजात पाया जा सके। बाढ़ प्रभावित गांव महंगू का पुरवा,कैथी,संडरी,पसैया,मुजेहना, पास्ता माफी,खैरी,सराय नासिर, कोटरा,मांझा सलाहपुर व शाहपुर सहित बाढ़ प्रभावित गांवों के महंगू का पुरवा,पसैया व कैथी सहित अन्य गांव शामिल है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …