Breaking News

मवई अयोध्या – भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक सम्पन्न

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बुधवार को तहसील प्रांगण में सम्पन्न हुई।
बुधवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत की गई।छुट्टा जानवर से किसानों की फसल चौपट हो रही है छुट्टा जानवरों को पकड़ा करके गौशाला भेजा जाए। जैसे नेवरा, जमुनिया मऊ, हयात नगर, जखोली, जरायल खुर्द, सरैठा, रोजा गांव आदि गांव में छुट्टा जानवर से किसान प्रभावित है।लोधपुरवा गांव में जनक लली की जमीन पर जबरन कब्जा करने सैमसी गांव में जय नारायण का रास्ता अवरुद्ध करने, नेवरा व सडवा गांव के गौशाला पर अवैध वसूली जैसे मुद्दे सहित सात सूत्रीय ज्ञापन रुदौली तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा के माध्यम से दिया गया।

तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है कार्यवाही की जाएगी।बैठक में रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, भोला सिंह टाइगर, रामू चंद्र विश्वकर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, रमाकांत मिश्रा, मालती देवी, मीना देवी, रामादेवी, सुरेश रावत, राजकुमार यादव, बाबा जगजीवन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …