फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा से बसपा इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार मनोज चौधरी ने दयाल नगर बस्ती में दलबल के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया और घर-घर जाकर जनता से वोट मांगे। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने जगह-जगह मनोज चौधरी का स्वागत किया,और कहा कांग्रेस भाजपा ने केवल ठगा है,जबकि मनोज चौधरी विकास और विश्वास की नई उम्मीद है। इस बार हर मतदाता हाथी का बटन दबाकर मनोज चौधरी को ही जिताएगा। बसपा इनेलो गठबंधन के प्रत्याशी मनोज चौधरी ने जनता से वादा करते हुए कहा मुझे विधायक बनाओ सबसे पहले विधानसभा की सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कॉलोनी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाऔं के लिए बहुत परेशान हैं। 40 साल तक कांग्रेस का विधायक और मंत्री इस क्षेत्र में रहा। केवल झूठे वादे किए और 10 साल से वर्तमान में भाजपा की सरकार है।
उन्होंने भी जनता को ठगने का काम किया है। जनता मुझे मौका दे कॉलोनी में सीवर,पीने के पानी की व्यवस्था,नालियों की व्यवस्था और गलियों को पक्का करने का काम होगा। युवाओं को नौकरी मिलेगी और महिलाओं को पूरा मान सम्मान और सुरक्षा दी जाएगी। कॉलोनी में शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, और शिक्षा,स्वास्थ्य पर काम होगा।
इस अवसर पर दयाल नगर के राम आशीष,रमेश कुमार नेता,राम लाल,सुरेश,राजेश,मदनलाल,रमेश कश्यप,जितेंद्र कुमार,आकाश कुमार,जितेंद्र गौतम,के एल गौतम रामपाल,बाबू लाल,संजय,सुबोध कुमार सहित सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।