फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के एफ आर यू-1(FRU-1),सेक्टर-30, फरीदाबाद में सुपोषित महा अभियान के अंतर्गत 12वीं बार वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना से की गई।
मंच का संचालन महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल आगीवाल एवं सचिव श्रवण मीमाणी ने किया। इसके पश्चात इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजक नीतू भूतड़ा एवं आशु झंवर ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अंजू बगला व मधुसूदन बागला हिंदुस्तान एडहेसिव्स लिमिटेड थे।
कमल आगीवाल ने बताया इसमें 150 गर्भवती महिलाओं और 33 टीबी मरीजों को सुपोषित आहार की किट प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में 150 गर्भवती महिलाएं और 33 टीबी मरीजों के अलावा उनके साथ आए उनके परिजनों ने भी सुपोषित आहार ग्रहण किया । लगभग 325 लोगों द्वारा सुपोषित आहार ग्रहण किया गया।
सभी के लिए सुपोषित आहार की व्यवस्था देवेश चांडक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में सुपोषित आहार की किट तैयार करने से लेकर बांटने तक के सफर में काफी संख्या में समाज सेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल आगीवाल,सचिव श्रवण मिमाणी रमेश झंवर,देवेश चांडक,ललित परवाल,मालचंद जाजू,रामनिवास भूतड़ा,समाजसेवी विमल खंडेलवाल एवं विकास झंवर , महिला मंडल की अध्यक्षा पुष्पा झंवर,आशु झंवर,नीतू भूतड़ा एवं पूनम मोहता सभी ने हर काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।