Breaking News

महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन ने मनाया 51वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: महिलाओं को उनके अधिकार, कर्तव्य, जेंडर समानता और जीवन उत्थान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन (MISF) और यूथ फॉर फाउंडेशन ने मिलकर के.सी रोड स्थित वेदांता अस्पताल में 51वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

स्वास्थ्य और जागरूकता सत्र का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत सीए अजीत पटवा जैन द्वारा जीवन विज्ञान पर आधारित संकलित प्रार्थना गायन से हुई।

इसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विधि वान्या ने मासिक धर्म, महिला स्वास्थ्य और विभिन्न रोगों से बचाव पर जानकारी दी। उन्होंने प्रसव से पहले और बाद में सही खान-पान, शिशु को दुग्धपान, स्वच्छता और दैनिक क्रियाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।

ऑर्थोपेडिशियन डॉ. अनुज ढींगरा ने गर्भवती महिलाओं के लिए हड्डियों के रख-रखाव पर जानकारी दी।

डॉ. रूपाली ने सामान्य बीमारियों और उनके बचाव के बारे में बताया।

दंत विशेषज्ञ डॉ. सूची धींगरा ने गर्भवती महिलाओं को दांतों की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

महिलाओं को मुफ्त चिकित्सा परामर्श

इस अवसर पर महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य सलाह दी गई, जिससे उपस्थित महिलाओं ने संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की। वेदांता अस्पताल में महिला दिवस से एक महीने तक ओपीडी सेवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।

महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश

एमआईएसएफ के संरक्षक सीए अजीत पटवा जैन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पश्चिमी देशों में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त नहीं थे। इस कुरीति को दूर करने के लिए जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की अधिकारी क्लारा जेटकिन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता प्रदान की। तब से हर वर्ष 8 मार्च को यह दिवस महिला जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर समाजसेवी संगीता यादव, गौसेवा भक्त मंजू यादव, एक्यूप्रेशर उपचार विशेषज्ञ ख्रीस्त दयाल मिश्रा, महावीर इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष प्रमोद सचदेवा सहित यूथ फॉर सेवा से मदन, छवि, मानसी, सचिन, सिद्धार्थ, आकाश, अदिति, सलोनी, वर्षा और आफरीन उपस्थित रहे।

राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन दिव्यांग बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने सभी को भावुक कर दिया। महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के इस आयोजन ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री सिद्धदाता आश्रम में धूमधाम से मनी होली, भजनों पर झूमे भक्त

फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में होली का …