Breaking News

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में एनसीसी एवं महिला सेल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जसलीन कौर (आईपीएस, डीसीपी ट्रैफिक, फरीदाबाद) उपस्थित रहीं।

नारी सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक भाषण, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर प्रसिद्ध कवयित्री सुदर्शन रत्नाकर और उड़ान आईएएस कोचिंग की निदेशक डॉ. जय ने महिलाओं की उपलब्धियों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।

“आत्मनिर्भरता से ही बनेगा सशक्त समाज” – जसलीन कौर

मुख्य अतिथि जसलीन कौर, आईपीएस ने अपने संबोधन में कहा,
“महिला सशक्तिकरण केवल बाहरी स्वतंत्रता नहीं, बल्कि आंतरिक शक्ति का नाम है। जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने भीतर की क्षमता को पहचानेंगी, तभी सशक्त समाज का निर्माण संभव होगा।”
उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य आयोजनकर्ता एवं सहभागिता

कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रश्मि एवं डॉ. निशा सिंह रहीं।

महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रुचि अरोड़ा और एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महिला सेल के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

मंच का संचालन डॉ. सुमन तनेजा ने किया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

अंत में एनसीसी कैडेट्स, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

महिला दिवस बना यादगार आयोजन

छात्रों और संकाय सदस्यों की उत्साही भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया। डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं की शक्ति, आत्मनिर्भरता और समाज में उनकी भूमिका को उजागर किया।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …