फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर तेवतिया ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाया। उन्होंने रोजगार, शिक्षा, सिंचाई और सड़कों के निर्माण जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
स्थानीय युवाओं को मिले 50% रोजगार का हक
विधायक तेवतिया ने आईएमटी चंदावली स्थित सभी कंपनियों में स्थानीय युवाओं के लिए 50% रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2009-2014 में जब वे विधायक थे, तब सरकार ने चंदावली, मछगर, सोतई, मुजेड़ी और नवादा गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया था। उस समय इन गांवों के युवाओं को 35% रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में इस योजना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो विधायकों—टेकचंद शर्मा और नयनपाल रावत ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जबकि वे भाजपा सरकार का हिस्सा थे। तेवतिया ने मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से अपील की कि इस कोटे को बढ़ाकर 50% किया जाए ताकि स्थानीय युवाओं को अधिक रोजगार मिल सके।
क्षेत्र में सड़कें टूटी, जल निकासी की भी जरूरत
रघुबीर तेवतिया ने कहा कि पृथला उद्योगों का हब बन चुका है, जहां सैकड़ों बड़ी कंपनियां और हजारों छोटे-बड़े उद्योग संचालित हो रहे हैं। इससे भारी ट्रैफिक, डंपर और मालवाहक ट्रक सड़कों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि:
सड़कों के दोनों ओर नालियां बनाई जाएं ताकि जलभराव की समस्या न हो।
सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए।
उद्योगपतियों को CSR के तहत सड़कों के निर्माण में योगदान देने का निर्देश दिया जाए।
जनौली गांव में शिक्षा और खेल सुविधाओं की मांग
तेवतिया ने जनौली गांव में शिक्षा और खेल सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वहां सरकारी डाइट सेंटर खुलवाया था। इसके लिए गांव ने 16 एकड़ जमीन दी थी, जिसमें से 10 एकड़ में बड़ा भवन बनाया गया और 6 एकड़ खेल स्टेडियम के लिए रखी गई।
लेकिन, अब वहां JBT (जेबीटी) की कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि:
डाइट सेंटर में BPED (पीटीआई) और BFA (ड्राइंग टीचर) की कक्षाएं शुरू की जाएं ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिले।
जनौली गांव की 6 एकड़ जमीन पर खेल स्टेडियम बनाया जाए ताकि युवा खेलों में आगे बढ़ सकें।
किसानों की सिंचाई की समस्या दूर करने की मांग
तेवतिया ने कहा कि गांव लदियापुर, जकोपुर और बीजोपुर के बीच से गुड़गांव कैनाल गुजरती है, लेकिन वहां किसानों के लिए कुलाबा (नहर से पानी निकालने का साधन) नहीं बनाया गया है।
इसके कारण:
किसानों को चोरी-छिपे पानी लेना पड़ता है।
कई किसानों पर ‘पानी चोरी’ के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री से मांग की कि इन गांवों के किसानों के लिए मंजूरशुदा कुलाबे बनाए जाएं ताकि वे अपनी फसलों की सही तरीके से सिंचाई कर सकें।
बीजोपुर-खोरी मार्ग को पक्का करने की मांग
तेवतिया ने बीजोपुर से खोरी जाने वाले 6 करम के कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग करते हुए कहा कि:
सरकार की नीति के अनुसार खेती के लिए 6 करम तक के रास्ते पक्के किए जाने चाहिए।
लेकिन कुछ धनाढ्य लोगों ने वहां फार्म हाउस बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है।
इन कब्जों को हटाकर सड़क का निर्माण किया जाए ताकि आम किसानों को राहत मिल सके।
“जनता के हकों की लड़ाई जारी रखूंगा” – तेवतिया
रघुबीर तेवतिया ने कहा कि पृथला की जनता ने उन्हें जनता की आवाज उठाने के लिए विधायक बनाया है और वे हर स्तर पर क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने सरकार से जनता से जुड़े इन अहम मुद्दों को जल्द पूरा करने की अपील की ताकि क्षेत्र का विकास हो और नागरिकों को राहत मिल सके।