Breaking News

जिला फिरोजाबाद के ब्लॉक नारखी मैं स्थित गांव बछगाँव पीएचसी को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तब्दील किए जाने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र-एसके गौतम

 

फ़िरोज़ाबाद से सिद्धार्थ तिवारी की खास रिपोर्ट

फ़िरोज़ाबाद सांसद डॉ. चन्द्रसेन जादौन से ग्राम बछगाँव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण गौतम ने मिलकर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बछगाँव को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तब्दील कराये जाने का अनुरोध किया था। जिस पर सांसद ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि ग्राम बछगाँव पीएचसी ,पचोखरा- नारखी -बरतरा मार्ग एवं फिरोजाबाद- जलेसर -हाथरस मार्ग चौराहा पर स्थित है, जहाँ से इस क्षेत्र की लगभग दो लाख से उपर आबादी को स्वास्थ्य सुबिधा प्रदान की जानी है,

लेकिन स्वास्थ्य सुबिधाओं के अभाव में क्षेत्र की जनता इजाल हेतु फिरोजाबाद एवं टूण्डला अस्पतालो पर ही निर्भर है, जिनकी दूरी इस क्षेत्र से 20 से 25 किलोमीटर पड़ती है।ग्रामीण जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार इलाज सुविधा प्रदान करने हेतु इस स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर इसमें ओ.पी.डी. कक्ष, इमरजेन्सी कक्ष, आपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष एवं महिला वार्ड का निर्माण करा कर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में तब्दील किया जाना जरूरी है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों तथा इस क्षेत्र की जनता को आयुष्मान भारत जैसी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का भी लाभ भी मिल सके।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …