आज दिनांक 15 नवंबर 2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री अमित पाल सिंह के कर कमलों द्वारा ददरी मेले में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा आमजनों को यह अवगत कराया कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए आप, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं l आपको नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
श्री महेश चंद्र वर्मा विशेष न्यायाधीश (इ0सी0 एक्ट) बलिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने या अपने परिचित के छोटे-छोटे मामले हैं, जो सुलह योग्य है , उनका निस्तारण लोक अदालत में कराकर सुलभ एवं सस्ता न्याय प्राप्त कर सकते हैं इसमें किसी तरह की कोई फीस नहीं लगती।
इसी क्रम में श्री नरेंद्र कुमार सिंह, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश एवं श्री राम कृपाल अपार जनपद न्यायाधीश द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तार पूर्व जानकारी प्रदान कराई गई।
श्री देवेंद्र प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी बलिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कराई गई।
माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि यह कार्यक्रम माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को विधिक रूप से जागरूक करना है।
इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा सभी को समान अवसर प्रदान करते हुए समाज के निर्बल वर्गों को आवश्यक विधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।
समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विधिक सेवाएं की पहुंच बढ़ाने के लिए नालसा द्वारा एलएसएमएस पोर्टल तथा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 की सेवाएं दी जा रही है जिसके माध्यम से विधिक सहायता आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में श्री पराग यादव मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, सुश्री गार्गी शर्मा, सिविल जज सीनियर डिवीजन, श्री पुष्पेंद्र सिविल जज जूनियर डिवीजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के पैरा लीगल वालंटियर श्री राजीव शास्त्री, धनंजय शास्त्री, प्रवीण कुमार चौबे, राम सुमेर यादव, श्रीमती रीता शर्मा, लाल बाबू यादव, राकेश कुमार कुशवाहा सभी कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे।