मीरजापुर। जिला पंचायत के नाम पर क्षेत्र के खनन इलाकों में धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही हैं। जबकि जिम्मेदारी तमाशबीन बने हुए हैं। अहरौरा स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारीयों से अवैध वसूली की शिकायत की तो जाती है लेकिन कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर दी जाती हैं।वसुली कर्ता आस्था का केंद्र बने मां भंडारी देवी मार्ग को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
मां भंडारी देवी मार्ग के पास जिला पंचायत के नाम वसूली कर रहे लठैत गुजर रहे वाहनों से जमकर वसुली करते हुए नजर आ रहे हैं।ठेकेदार के नुमाइंदे वसूली का विरोध करने पर लोगों को धमकाते हुए नजर आते हैं।
प्रतिदिन हो रही लाखों रुपए की अवैध वसूली को लेकर जिम्मेदार मौन है। नवरात्र का मेला शुरु होने से पूर्व ही जिला पंचायत के नाम पर वसूली का खेल तेजी से चल रहा है। एक ओर योगीराज में प्रदेश में अवैध वसूली के खेल में अंकुश लगाया जा रहा हैं वहीं अहरौरा में अधिकारी अवैध वसूली को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं।