Breaking News

खटवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. द्वारा 5 लाख की दर अंतर राशि वितरण

 

बीगोद- क्षैत्र के खटवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. कोड नंबर 14 द्वारा सोमवार को दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति प्रांगण में दोपहर को अंतर राशि वितरण समारोह आयोजित हुआ।

समारोह में भीलवाड़ा संघ प्रबंध संचालक आशा शर्मा सहायक प्रबंध संचालक साहबुद्दीन खान , सुपरवाइजर प्रकाश शर्मा सुपरवाइजर राजेंद्र शर्मा, शुभकरण चौधरी अध्यक्ष कौशल्या देवी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष भेरू शंकर पंडित, उपाध्यक्ष बालू लाल जाट सचिव राकेश कुमार शर्मा द्वारा डेयरी सदस्यों को 1 वर्ष पांच लाख रुपए की दर अंतर राशि डेयरी सदस्यों को वितरण की गई ।

प्रथम द्वितीय व तृतीय को बर्तन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके भेरू लाल शर्मा, हीरालाल शर्मा, उदय लाल जाट, नंदलाल शर्मा, सुवालाल जाट,गोपाल प्रजापत,कालू लाल शर्मा, प्रकाश जाट सहित डेयरी सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।
( फोटो कैप्सन– डेयरी में बोनस वितरण राशि वितरित करते हैं) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आगाल परिवार निवास पर कथा वाचक सत्कार करते

  बीगोद–कस्बे में चल रही भागवत कथा ,और नानी बाई को मायरो के कथा वाचक …