Breaking News

जेब्रा लाईन को खाली रखें,आगे वाहन जाना है:बिजेंद्र सैनी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर के निर्देशनुसार सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड़ सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान 22 दिसंबर अजरौंदा चौक फरीदाबाद मे चलाया गया।

मथुरा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा लापरवाही के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है। इसलिए उल्टी दिशा,जेब्रा लाईन व ऑटो रिक्शा जागरूकता अभियान चलाया गया यहां रोड़ सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं अजरौंदा चौक पर कम से कम 500 ऑटो का एक सर्वे किया निरीक्षण किया जिसमें मुश्किल से 50 लोगों ने अपनी वर्दी पहनी हुई थी वरना उनके पास कई तरह के बहाने थे तो यह बहुत चिंता का विषय है।

अगर यह नियम सही तरह से लागू हो जाता है तो काफी फर्क पड़ जाएगा ग्राउंड लेवल पर कॉफी ऑटो रिक्शा वालों के हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ऑटो पर नहीं थी इसके भी कई बहाने थे उनके पास काफी ऑटो वाले सवारी भी ज्यादा थी और अगली सीट पर भी सवारियां बिठाई थी।उनको समझाया गया बताया गया कि आप मान जाओ मान जाओ वरना आपका चालान सीसीटीवी के माध्यम से एवं ऑनलाइन भी आपके घर पर आ सकता है यहां 50 ऑटो चालक को चप्पल पहन कर चलाते देखकर ड्राइवर को बताया कि क्यों जरूरी है जूता पहनना यहां लोगों को अभी तक पता नहीं है कि चप्पल के कारण आपका पैर वाहन के क्लच या ब्रेक से स्लिप हो सकता है और चप्पल की बद्दी फंसने से दुर्घटना हो सकती है सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि जेब्रा लाईन से स्टॉप पर अपना वाहन रोके जेब्रा लाईन पैदल यात्रियों के लिए है सड़क पर सभी दुपहिया वाहन को चलाते समय दोनों सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

दुपहिया वाहन चालको को अपने अपने हेलमेट की सेफ्टी बेल्ट लगाने के बारे में बड़ी जानकारी दी अक्सर जल्द बाजी में हम सभी वाहन चालक हेलमेट की बेल्ट नहीं लगाते है और सड़क पर कोई झटका लगने से हेलमेट दूर सड़क पर गिर जाता है जिसका सुरक्षा का कोई फ़ायदा नहीं इसलिए हमेशा हेलमेट की बेल्ट जरूर लगाए,दुपहिया वाहन चालको को ISI मार्क हेलमेट ही पहनना अनिवार्य है सभी दुपहिया वाहन पर चालक अपने अपने वाहन में साईड के दोनों शीशे लगाना अनिवार्य है वरना आपका चालान सड़क पर सीसीटीवी कैमरे एवं ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से कट सकता है और अपने अपने वाहन को सड़क पर चलाते समय हमेशा ही अपनी निर्धारित गति सीमा में ही अपना अपना वाहन चलाए सड़क पर सभी वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ी चलाते समय सभी चालक अपनी अपनी लेन में ही हमेशा सड़क पर चले मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जुर्माने अब 10 गुना बढ़ चुके है अपनी अपनी कार में दोनों एवं पीछे बैठे हुई सवारी को सीट बेल्ट लगाना अब अनिवार्य है गाड़ी में पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है वरना आपका चालान सड़क पर अब कट सकता है किरपा आप सभी प्रेशर होर्न सड़क पर बिलकुल न बजाये इसका जुर्माना 10,000 हो गया है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियमो की पालना सड़क पर अवश्य करे आप के साथ आपका परिवार भी जुड़ा हुआ है

सड़क पर आपकी छोटी से गलती आपके परिवार को नुकसान दे सकती है युवा बच्चो को समझाया गया की बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखा साईंलेंसर या कोई भी साईंलेंसर लगाने पर 10 हजार का चालान कट सकता है वाहन चलाते समय मोबाईल भी बिल्कुल ना चलाए अपने अपने वाहन लो चलाते समय आप सभी कान के अंदर अपनी लीड बिलकुल ना लगाए और सबसे महत्वपूर्ण अगर सड़क पर किसी का दुर्घटना होती है और पीक आवर गोल्डन होर्स में यानी जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाओ और सरकार द्वारा ईनाम पाओ इसकी जानकारी भी दी गई।

इस अभियान में इंस्पेक्टर महेश कुमार स्टेट रोड़ सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार सरदार देवेंद्र सिंह सैनी रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से राकेश जैन,बिजेंद्र सैनी,अनिल भाटिया,अमन,मैडम ओम,हिमांशु,व उनकी टीम मोजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की पत्रकारों के साथ वार्ता,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में फरीदाबाद …