Breaking News

वृक्षारोपण कर पत्रकार समाज कल्याण समिति श्रावस्ती ने मनाया गांधी जयंती

 

भविष्य में तहसील इकौना की पहचान बनेंगे पेड़– उप जिला अधिकारी

श्रावस्ती— महात्मा गांधी की जयंती पर पत्रकार समाज कल्याण समिति जनपद श्रावस्ती ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया तहसील इकौना में फलदार आम तथा अमरूद के पेड़ लगाए जिला अध्यक्ष हशमत हुसैन खान ने कहा कि ऐसी पहल होनी चाहिए जो सालों तक टिके जिसे देखकर लोग याद रख सकें। इसीलिए हमने आम अमरूद के पेड़ों का वृक्षारोपण करने का निश्चय लिया इस अवसर पर बतौर अतिथि उप जिला अधिकारी इकौना आर पी चौधरी तथा तहसील अधिवक्ता संघ इकौना के पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया उप जिला अधिकारी ने इस अवसर पर कहां की गांधीजी ने दीन हीन दुखी जनों के लिए बहुत कुछ किया था.

जिला प्रभारी पी एन पाठक ने कहा इस नए प्रयास का प्रारंभ आज गांधी जयंती के अवसर पर किया गया ताकि यही पेड़ आगे चलकर लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक होंगे इस दौरान जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान जिला प्रभारी पीएम पाठक जिला अध्यक्ष महिला विंग रेखा राही जिला उपाध्यक्ष भास्कर नाथ विश्वकर्मा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव जिला सचिव सुरेश कुमार मिश्र जिला संगठन मंत्री रईस अहमद जिला सचिव सलमान मंसूरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार यादव तहसील इकौना प्रभारी फैयाज अंसारी सहित तमाम पत्रकार संगठन के लोग मौजूद रहे

 

इसी क्रम में तहसील जमुनहा में तहसील अध्यक्ष अमित विश्वास के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी ने भट्ठा कुट्टी पर वृक्षारोपण कर गांधी जयंती मनाया इस दौरान पत्रकार समाज कल्याण समिति इकाई जमुनहा में जिला सचिव मकबूल अहमद, अरविंद कुमार गुप्ता तहसील प्रभारी विकास रस्तोगी तहसील उपाध्यक्ष ,मोहित गुप्ता तहसील महासचिव, राजेश सोनी, तहसील महासचिव मोहम्मद शरीफ ,तहसील सचिव रूद्र नारायण तिवारी तहसील सचिव तथा जमुनहा तहसील के पदाधिकारियों ने मूलशरी व चितवन तथा कदम के पौधे लगाए

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …