Breaking News

जाट समाज एक फरवरी को करेंगे 10वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित:मलिक

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:रहवर-ए-आजम दीनबंधू चौ.सर छोटूराम की जयंती पर एक फरवरी को जाट समाज फरीदाबाद हर साल की भांति इस साल भी दसवीं शिक्षा बोर्ड के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अवार्ड से नवाजेगा। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए जाट समाज के महासचिव एच.एस.मलिक ने बताया कि इस समारोह में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के दसवीं शिक्षा बोर्ड हरियाणा,सीबीएसई के उन छात्र-छात्राओं को 2100 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा जिन्होंने अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह नकद राशि और प्रशस्ति पत्र मुख्यातिथि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल,अति विशिष्ट अतिथि मंत्री राजेश नागर,विशिष्ट अतिथि पृथला के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया,पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के कर कमलो द्वारा वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के अध्यक्ष पूर्व आईएएस जयपाल सिंह सांगवान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधकों,मैनेजर तथा प्रिंसीपलों को जाट समाज स्कूलों को पहुंचा दी गई थी,जिसमें जिले भर से सैंकडों छात्र-छात्राओं के आवेदन जाट समाज कार्यालय को मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1 फरवरी को सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में आयोजित किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *