Breaking News

के.एल मेहता महिला महाविद्यालय में प्रेरणा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:महर्षि शिक्षण दयानन्द संस्थान एवं आर्य समाज नेहरू ग्राउंड के तत्वाधान में संस्था प्रधान महान विभूति महात्मा कन्हैया लाल मेहता तथा डॉ.विमल मेहता की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में के.एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय के सभागार में मनाया गया।

कार्यक्रम का आरंभ गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति से किया गया। तत्पश्चात विभिन्न के एल महता दयानंद विद्यालयो से आई शिक्षिकाओं ने अपने भजनों के माध्यम से स्वामी दयानंद एवं मेहता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि के रूप में बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा पधारे। पूर्व शिक्षा मंत्री ए.सी चौधरी ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। संस्थान के अध्यक्ष डाॅ.आनंद मेहता ने पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने महात्मा कन्हैयालाल महता को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मेहता का जीवन एवं सामाजिक कार्यो को हम सभी के लिए अनुसरणीय बताया। आर्य समाज के गणमान्य विद्वानों एवं फरीदाबाद के गणमान्य महानुभावों ने मेहता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंद्रप्रस्थ गुरुकुल के आचार्य ऋषिपाल ने महात्मा कन्हैयालाल महता और डाॅ.विमल मेहता को अपने प्रवचनों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किए।

आर्य जगत के प्रसिद्ध भजनों प्रदेश पंडित दिनेश पथिक द्वारा अपने ने महात्मा कन्हैयालाल मेहता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रभक्ति के गीतों ने समां बांध दिया तथा सभागार को देश भक्ति के गीतों से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का अंत दयानन्द सरस्वती आरती एवं शांति पाठ से किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *