Ibn news Team
रिपोर्ट सुभाष चंद्र
जयपुर। महाराजा सूरजमल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विश्वनीड फाउंडेशन और दाना शिवम् हॉस्पिटल के समन्वय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैंप संयोजक डॉ सुनील धायल, डॉ सुनील गर्शा, डॉ शालिनी गर्शा, युवा जाट नेता कुलदीप डेवा, संदीप जाखड़, विक्रम सिंह नांगल चौधरी, अमित वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे । रक्त संग्रहण गुरुकुल ब्लड बैंक द्वारा किया गया। इस अवसर पर 549 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।