फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बल्लभगढ़ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राव राम कुमार का बल्लभगढ़ की स्थित राजीव कालोनी होली चौक के जनता संबोधन में स्थानीय लोगों भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राव राम कुमार ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप सभी ने सबको मौका दिया है एक बार हमें मौका दें,अगर विकास नहीं कराया तो विधायक पद से इस्तीफा दें दुंगा।
उन्होंने कहा कि जो आज मंत्री बने घूम रहे हैं वह जनता की एक नहीं सुनते हैं। नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ है आजतक उसकी जांच नहीं करा पाए। ओर राजीव कालोनी वालों को तो पहचानते तक नहीं हैं अफसोस तो इस बात को लेकर है कि वह जनता के वोट से दो बार बल्लभगढ़ विधानसभा से विधायक बने व मंत्री बने और कहते हैं कि मुझे जनता नहीं जीताया मैं तो अपने दम पर जीता हूं। तो वहीं आजाद नगर मुजेसर में देर रात भी संबोधित कर्याक्रम चला है इस मौके पर हरवंश राय एडवोकेट, मास्टर धर्मपाल सिंह,इंद्रजीत पांचाल,रेमीफल,कमल यादव, ललित यादव,दीपक यादव, दिनेश गर्ग,जावेद खान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।