फरीदाबाद:ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त 2024 को भारत की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मानते हुए ‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह’की शहादत को याद किया गया। साथ ही उसी पर आधारित देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम ‘इंकलाब-ए-हिंद भगत सिंह’का भी आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सत्र 2023-24 के लिए’स्कॉलर बैज सेरेमनी’का आयोजन भी किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को बैज,ट्रॉफी,सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद कुमार,एसीपी, बल्लभगढ़,सुरेंद्र दहिया एएसआई,विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल,प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, स्कूल मैनेजर तेज प्रकाश पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात छात्रों द्वारा भगत सिंह को याद करते हुए विभिन्न गीतों पर आधारित नृत्य-नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विनोद कुमार,एसीपी,बल्लभगढ़,सुरेंद्र दहिया एएसआई,विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल,प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा और तेजप्रकाश पांडेय ने शैक्षणिक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को बैज व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया व आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ के नाम से मशहूर वीरेन्द्र ने सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथिगणों व अभिभावकों ने विद्यालय के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल,प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा,स्कूल मैनेजर तेज प्रकाश पांडेय,शिक्षाविद सीएल गोयल और स्टाफ के सभी सदस्यों ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।