Breaking News

सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल निचलौल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Ibn24×7news
निचलौल महराजगंज
76 वाँ स्वतंत्रता दिवस ( आज़ादी का अमृत महोत्सव) सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल निचलौल महराजगंज में बड़े ही धूम – धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक रेजी ए० सी० सर् ने ध्वजारोहण किया। पूरा स्कूल प्रांगण राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रभक्ति नारों से गूंज उठा। इस उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक राष्ट्रीय गीत, भाषण, देशभक्ति व एकांकी और नृत्य का अदभुत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस बाबत प्रिंस वर्मा, सिया पटेल, जस्सी सिंह, शान्वी सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, जैस आलम, अंशिका त्रिपाठी, अजिता पाण्डेय, स्मिता मद्धेशिया एवं उनके समूह द्वारा देशभक्ति गीत आर्यन मिश्रा, अन्शुमान दूबे द्वारा देशभक्ति गीत पर अभिनय पूर्ण एकांकी अन्वेषा एवं टीम आराध्या काव्या प्रीषा एवं टीम और प्रीती एवं दर्श अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा अदभुत नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दास एम० नारायनन ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया ।

विद्यालय के अध्यापकों में प्रकाश पाण्डेय एवं मनोज गुप्ता द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अभिभाषण एवं सन्देश दिए गए । सभा के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रेजी ए० सी० ने बच्चों को देशप्रेम, स्वावलंबन, एकता एवं भाईचारे का पालन कर कठिन परिश्रम करके समुचित शिक्षा प्राप्त कर देश को उन्नति एवं प्रगति के मार्ग पर ले जाने का सन्देश देकर सभा का समापन किया। बच्चों को नृत्य भाषण एवं गायन हेतु दीपक दूबे, कन्हैया प्रसाद अंजलि शुक्ला, कविता एस० शहनाज़ एवं लवली साजन ( शिक्षक / शिक्षिकाओं) द्वारा प्रशिक्षित करने का अहम् योगदान दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य अभिभावक, समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …