फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जापान और भारत के तकनीकी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से एसोसिएशन फॉर टेक्निकल कॉरपोरेशन एंड सस्टेनेबल पार्टनरशिप (AOTS) एलुमनाई सोसायटी, दिल्ली ने फरीदाबाद में अपना नया कार्यालय स्थापित किया है। यह कार्यालय ओजोन सेंटर मॉल, सेक्टर-12 में स्थित है।
गुरुवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में एओटीएस, जापान के अध्यक्ष यासुहिको योशिदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एओटीएस, नई दिल्ली कार्यालय के महाप्रबंधक ईजी तेशिमा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर अशोक कुमार चावला, एडवाइजर, जापान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जापानी तकनीक का मिलेगा प्रशिक्षण
एओटीएस एलुमनाई सोसायटी, दिल्ली-एनसीआर के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी सोसायटी भारत के इंजीनियरों को जापान भेजकर वहां की मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, स्वच्छता, गुणवत्ता और कार्यशैली की ट्रेनिंग दिलवाती है। जापान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, ये विशेषज्ञ भारत में उन लोगों को भी प्रशिक्षित करते हैं जो जापान नहीं जा सकते।
AOTS का इतिहास और उद्देश्य
राकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि 1950 के दशक में जापान सरकार के इंडस्ट्री व कॉमर्स विभाग ने यह कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत विभिन्न देशों के मैन्युफैक्चरिंग विशेषज्ञों को जापान में ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए टोक्यो में मुख्यालय सहित कई ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए हैं। भारत से हर साल बड़ी संख्या में इंजीनियर जापान जाते हैं और ट्रेनिंग प्राप्त कर AOTS एलुमनाई सोसायटी से जुड़ते हैं।
फरीदाबाद के उद्योगों को मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया कि भारत में AOTS की 8 एलुमनाई सोसायटी हैं, जिनके ऊपर एक फेडरेशन भी बनाई गई है। नई दिल्ली की सोसायटी विशेष रूप से दिल्ली और एनसीआर के उद्योगों व इंजीनियरों के लिए कार्य करती है। अब फरीदाबाद में नया कार्यालय खुलने से यहां के उद्यमियों और इंजीनियरों को जापानी मैन्युफैक्चरिंग तकनीक को समझने और सीखने का बेहतर अवसर मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्ति हुए शामिल
इस अवसर पर एन.के. चावला (जनरल सेक्रेटरी), प्रवीण सूद (पैट्रन), सरदार सुखदेव सिंह, आर.के. भाटिया, डॉ. वी.के. गुप्ता, आर.के. जग्गी, एस.एस. सग्गू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—