फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान द्वारा सोशल मीडिया पर जारी कथित निष्कासन पत्र को लेकर कांग्रेस नेता विजय कौशिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने मीडिया के सामने प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई अपनी बातचीत का रिकॉर्ड पेश करते हुए दावा किया कि वह आज भी कांग्रेस के नेता हैं और चौ. उदयभान स्वयं स्वीकार कर चुके हैं कि वह पार्टी के संविधान से ऊपर नहीं हैं।
“नियमों के तहत ही होगी कोई कार्रवाई”
विजय कौशिक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि नियमों के अनुसार नोटिस जारी कर जवाब प्राप्त करने के बाद ही कोई कार्यवाही होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूरे देश में संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो ऐसे में पार्टी संविधान की अवहेलना कर सोशल मीडिया पर छह साल के निष्कासन का फरमान जारी करना कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है।
ऑडियो क्लिप में चौ. उदयभान का बयान
विजय कौशिक ने अपनी प्रेस वार्ता में एक ऑडियो क्लिप भी जारी की, जिसमें चौ. उदयभान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन सिंगला ने उनके खिलाफ कुछ तस्वीरें देकर दावा किया कि वह हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के संपर्क में हैं। इस पर विजय कौशिक ने स्पष्ट जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगने की बात कही।
“भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं कुछ लोग”
विजय कौशिक ने कहा कि कुछ लोग इस अवसर का राजनीतिक फायदा उठाकर समाज में भ्रम फैलाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि एक कांग्रेस नेता ने उनसे कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष कुछ समय बाद पद पर नहीं रहेंगे और वह हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका करेंगे। ऐसे में नई राजनीतिक विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए बोलने वाले नेताओं की जरूरत होगी।
“पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा”
विजय कौशिक ने साफ किया कि वह कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं और पार्टी हाईकमान के आशीर्वाद से राष्ट्रीय स्तर के चैनलों पर कांग्रेस का पक्ष रखने का अवसर मिला है। उन्होंने देशभर में कांग्रेस के लिए काम किया है और आगे भी पार्टी की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने सीधे प्रदेश अध्यक्ष से बात कर इस भ्रम की स्थिति को दूर कर दिया है और कांग्रेस के लिए मजबूती से काम करते रहेंगे।
—