Breaking News

भीनमाल में इंदिरा रसोई का शुभारंभ आज

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :– राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना के तहत रविवार से दो जगह पर सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है। इस रसोई में दोपहर एवं शाम को दोनों समय जरूरतमंद लोग भोजन करने के लिए पहुंचते हैं।

जब से रसोई शुरू हुई है तभी से यहां लोग 8 रुपये में भरपेट खाना खा रहे हैं। लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए अब राज्य सरकार ने शहर में दो और इंदिरा रसोई शुरू की है जिसमें पहले रसोई शहर के रानीवाड़ा रोड पर भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के पास एवं दूसरी रसोई पुराने जुंजाणी स्टैंड पर शुरू की है।

दोनों रसोई में जरूरतमंद लोगों के लिए 8 में भरपेट खाना रविवार से शुरू हो जाएगा। प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत दोपहर का भोजन मध्यान्ह 1:00 बजे तक व रात्रिकालीन भोजन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक खिलाया जाएगा। थाली में मुख्यतः 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार दिया जाता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …