बीगोद—कस्बे के हास्टपीटल रोड के वार्ड नंबर 13 मे ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण नालियो का पानी ओवर फ्लो होकर सडक पर बहता रहता है।
जिससे पैदल चलने वाले, मौहल्ले वासी बैहद परेशान है। यह समस्या प्रतिदिन बनाने हुयी साथ ही मच्छर पनप रहे। सडके टूटी होने से गहरे खड्डे व्याप्त है जिससे निकलने में परेशानी हो रही।
कई दिनो से रोड लाईट बंद है। वार्ड वासियों ने वार्ड नंबर 13 मे नालिया सफाई कराने, रोड लाईट लगाने, सडक को दुरुस्त कराने की मांग।
( फोटो कैप्सन – वार्ड की नालियों का ओवरफ्लो होकर बहता पानी, व व्याप्त बड़े खड्डे )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग