Breaking News

कल्याण पुरा प्रशासन गांव के संग अभियान में आबादी में 112 पट्टा जनप्रतिनिधियों ने वितरण किये व कुल 39 नवीन रोडवेज पास जारी किए गये

IBN NEWS प्रमोद कुमार गर्ग


बिगोद— ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। शिविर मे नामांतरण 142, शुद्धिकरण के 227, विभिन्न प्रमाण पत्र 42, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि 182, सहमति से भूमि बटवाड़ा 14, सीमा ज्ञान 08, रास्तो के प्रकरण 10, कृषि भूमि के सहमति से वाद निस्तारण 01, का निस्तारण किया गया। आबादी मे पट्टा वितरण 112, जॉब कार्ड 02, मृदा नमुना संग्रह 20, फव्वारा सेट अनुदान 04, नवीन रोडवेज पास 39 जारी किये गये। इस शिविर मे 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर धाकड़, सरपंच टीना धाकड़, शिविर प्रभारी उत्साह चौधरी आईएएस, तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी मुकेश जैमन, पंचायत प्रसार अधिकारी राजेंद्र सेन, गिरदावर दिनेश टेलर, मदन लाल मीणा, राजेश टेलर, मदन लाल शर्मा, भैरूलाल खटीक पटवारी चंद्रवीर सिंह पूरावत, बाबूलाल मीणा, नगेंद्र सिंह, उपस्थित रहे।( फोटो कैप्शन- शिविर में निशुल्क पट्टा वितरण करते हुए)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …