Breaking News

दशहरे की जबरदस्त रौनक के बीच दुर्गा जी की प्रतिमा का हुआ विसर्जन


Ibn न्यूज़ टीम
कटहरी महराजगंज
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज ममतामयी मां दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव से ग्रामसभा बिसोखोर के पांडेय परिवार ने पास के नहर पर किया ।

 

बताते चलें कि लगभग 50 वर्ष पूर्व स्वर्गीय सुरेंद्र पांडेय पुत्र स्वर्गीय रजवंत पांडेय ने खेल -खेल में जब वह छोटे थे इस परंपरा की शुरुआत दुर्गा जी की एक छोटी सी प्रतिमा बनाकर की थी।

 

 

गांव वालों की राय पर उस वक्त एक अच्छा खासा मेला लगा था।जब तक वह जीवित थे हर साल दुर्गा जी की प्रतिमा बनाना और मेला लगवाने की ये परम्परा चलती रही।

 

उनके स्वर्गवास के बाद परंपरा को कायम रखने के इसी क्रम में ज्योतिषाचार्य सत्यम पांडेय पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पांडेय अपने चाचा नागेंद्र पांडेय, गजेंद्र पांडेय व अपने भाइयों अरुण पांडेय, विवेक पांडेय,चंद्र प्रकाश पांडेय तथा परिवार के सभी सदस्यों व रिस्तेदारों के साथ आज फिर कोरोना काल के गाइड लाइन का पालन करते हुए एक छोटा मेला लगवाकर दुर्गा जी की प्रतिमा का बड़े ही श्रदा व भक्ति भाव से विसर्जन किया।

 

इस मेला व विसर्जन में अविनाश पांडेय,किशन मिश्र, स्वीटी मिश्रा, प्रीति पांडेय,अर्चिता पांडेय,समर पांडेय,सूर्यांश पांडेय, द्वीप पांडेय ,रिंका पांडेय की बिशेष भूमिका रही।इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी, बैजनाथ तिवारी,मारकण्डेय सिंह, समस्त पांडेय परिवार,उनके रिश्तेदार व तमाम सम्मानित गांव वाले उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …