Breaking News

चेकिंग के दौरान 206 गत्तो में विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️पटरंगा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

17/07/2021 मवई अयोध्या – पटरंगा पुलिस ने हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब बरामद कर एक अदद डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है।


थाना अध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि थाना पटरंगा की हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव अपराधियों की रोकधाम व अपराध पर नियंत्रण के लिए शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियां का पुरवा चौराहे पर सख्त चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी चेकिंग के ही दौरान एक संदिग्ध लग रही डीसीएम को रुकने का इशारा किया लेकिन डीसीएम चालक वाहन लेकर भागा जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया और डीसीएम को पकड़ लिया।

वाहन चालक भागने में सफल रहा।पुलिस द्दारा डीसीएम की तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब बरामद कर एक अदद डीसीएम यूपी 15 सीटी 1966 वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।अवैध शराब ले रहे डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया।थाना अध्यक्ष पटरंगा ने बरामद की गई अवैध शराब के सम्बन्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

अवैध शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह के साथ हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव,उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,उपनिरीक्षक कमलेश कुमार,हेड कांस्टेबल सगीर अहमद,का0 कमलेश कुमार यादव,अजय पाण्डेय,रामकिशुन यादव,राहुल मिश्रा,नागेश कुमार,अशोक कुमार,रिंकपाल,मनीष तिवारी व जिला आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय,निरीक्षक राजेश कुमार मिल्कीपुर,निरीक्षक जयप्रकाश सिंह सोहावल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हरियाणा से बिहार तस्करी कर भारी मात्रा में ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांडों(मेकडवल,रॉयल प्लेयर,आफिसर च्वाइस ब्लू विस्की)बरामद किया।साथ ही तस्करी में लिप्त डीसीएम वाहन संख्या यू0 पी0 15 सी0 टी0 1966 को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम वाहन की तलाशी लेने पर 206 गत्तों में विभिन्न ब्रांडों तथा 5928 बोतले कुल 1835.64 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 14.50 लाख रुपए बताई।उन्होंने बताया कि बरामद की गई अवैध शराब बिना किसी वैध परमिट के तस्करी कर उत्तर प्रदेश राज्य राजस्व को भारी छति पहुंचाई जाती है।बरामद की गई अवैध शराब के सम्बंध में पटरंगा थाना में मुकदमा अपराध सख़्या 156/2021 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 419/420 में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …