Breaking News

सडक पर रात के अंधेरे मे बैखोफ अवैध बजरी के ट्रैक्टर, ट्राली, ट्रैलर सरपट बैधडक होकर सडक पर निकलते

 

बीगोद– कस्बे के खटवाडा, मालीखेडा व अन्य मार्ग से पूरी रात्रि अवैध बजरी करीब 150 वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रैलर बैधडक होकर सडक़ से मैन बस स्टैंड, चमन चौराहे, पुलिस थाने से निकल रहे।

जिसकी आवाज रात को सन्नाटे मे जोर से सुनाई दे रही जिससे रात को लोगों का नींद निकालना दुभर हो रहा। लेकिन फिर भी अधिकारी आराम से सो रहे लगता विभाग के अधिकारियों की मिली भगत सरेआम वाहनचल रहे है।

दूसरा अवैध बजरी के ट्रैक्कर, ट्राली, ट्रैलर मे बजरी भरकर निकलने के दौरान नियम के अनुसार औसतन वजन से अधिक अवैध बजरी भरकर निकल रहे। इस दौरान इनके पास ईरवन्ना नही होने पर आनफान आराम से निकल रही।

अवैध बजरी भरकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन के निकलने नदी में गहरे खडडे हो गये। नदी मुयावने छोर अदृश्य हो गये जिससे भविष्य पर्यावरण को, आम जनता बारिश के दिनो मे दुघर्टना होने की सम्भावना बनी रहेंगी।

फिर भी अधिकारी कहते हम कार्यवाही कर लेकिन आज तक भी कार्यवाही हुयी ऐसा बिल्कुल नहीं लगता।

( फोटो कैप्सन–
1 अवैध बजरी ट्रैलर ट्रैक्टर ट्राली बैखोफ और सडको पर दौड़ते
2-बजरी दोहन दौरान नदियों के हालात)

फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …