Breaking News

गांव के लोगों की समस्या को जल्द से जल्द करूंगा दूर:राज्यमंत्री राजेश नागर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:मोठूका ग्रामवासियों ने भतौला स्थित राज्य मंत्री राजेश नागर के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। जिस पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और चंडीगढ़ अधिकारियों एवं फरीदाबाद निगम कमिश्नर ए.मोना निवास को फोन पर समस्या के समाधान के लिए कोई सुझाव निकालने की बात कही,साथ ही साथ मंत्री ने कहा कि वह स्वयं कल मौके का मुयाअना करके आएंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर ने उनकी हर संभव सहायता करने की बात कही।

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राज्यमंत्री राजेश नागर ने स्वयं मौके का मुयाअना कर और नगर निगम अधिकारियों से संबंधित विषय में जानकारी लेने के बाद कूड़ा प्लांट को कहीं और लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की निति को लेकर ही योजनाएं बनाती है। वह अपने प्रयास कर इस प्लांट को कहीं और स्थानांतरित करवाकर उन्हें राहत दिलवाएंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर ने उनकी हर संभव मदद की बात कही। नागर ने कहा कि आप लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया है,मैं भी आपकी परेशानी को यथासंभव दूर करवाने की कोशिश जरूर करूंगा। इस अवसर पर कई गावों के सरपंच और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जे.सी.बोस …