Breaking News

नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर करूंगा पृथला क्षेत्र की सेवा:दीपक डागर

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ने कहा है कि जिस भाजपा पार्टी को उन्होंने मां की तरह पूजा और उसकी सेवा की,आखिरी समय पर उनकी टिकट काट दी गई,लेकिन समाज की छत्तीस बिरादरी ने जो आर्शीवाद उन्हें दिया,उसी की बदौलत वह जनता जनार्दन की टिकट पर चुनावी समर में कूदे है,इसलिए आप सभी स्वयं को ‘दीपक डागर’मानकर इस चुनावी रण में जुट जाए और मुझे आर्शीवाद देकर इतनी बड़ी जीत दिलाए कि पूरे हरियाणा में आवाज जाए कि छत्तीस बिरादरी की ताकत क्या होती है। डागर अपने चुनावी अभियान के तहत गांव सुनपेड़ में ग्रामीणों द्वारा आयोजित जनसभा में उपस्थित जनों को सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान दीपक डागर का ग्रामीणों ने सम्मान रुपी पगड़ी बांध,फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें सेबों से तौला और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जनसभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित दीपक डागर ने कहा कि पृथला की जनता का प्यार और आशीर्वाद पाकर मैं ओत-प्रोत हो गया हूं और मैं आपसे वायदा करता हूं आप लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो नेता बनकर नहीं बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं पृथला की जनता का अपार प्यार और स्नेह मेरे साथ है,इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं और निश्चित ही जीत का परचम लहरेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …