Breaking News

खेतों में जल भराव से किसानों की सैकड़ो भीगा फसलें हो रही बर्बाद 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

किसानों ने शासन प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था कर फसलों को बचाने की मांग

रुदौली अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र की शारदा सहायक नहर से निकली दो माइनरों का पानी शुगर मिल के के बगल नाले में गिरकर किसानों के खेतो में भरने से किसानों की फसलें हो रहीं हैं बर्बाद।

किसानों की फसलें ग्राम रामजानकी का पुरवा मजरे गनौली में शरदा सहायक नहर से दो माइनरों की नहरों का पानी आकर शुगर मिल के बगल नाला में गिरने से किसानों के खेतों में हुए जल भराव से सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न।नाला की सफाई न होने के कारण सारा पानी किसानों के खेतों में भरने से खेतों में जल भराव है जिससे किसानों की फसल का काफी नुकसान हो रहा है।

जल भराव से निजात दिलाने के लिए किसानों ने एसडीएम रुदौली को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की थी।काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे किसानों में काफी निराशा है। किसानों की इस जटिल समस्या का निराकारण नहीं हो पा रहा है।

किसानों का कहना है कि अगर जल भराव निकासी की समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र वासियों का लगभग 600 बीघा गेहूं व गन्ना की फसल बर्बाद हो जाएगी नहर विभाग ने भी आंख बंद करके पानी इतना ज्यादा छोड़ दिया है कि नाले में पानी गिरने के बाद सब पानी खेतों में फैलता जा रहा है जिससे किसान काफी परेशान है खेतो में पानी भर जाने से गन्ना की फसल की कटाई नही हो पा रही है।अमित कुमार, बालकरण,चंदन,मोतीलाल,हरकरण,रामभवन, रामलाल,रामअवध,श्यामलाल,मैकूलाल,अमर सिंह,रामतीरथ,रामखेलावन,रामआधार,श्रीकृष्णा, शिवपूजन सहित दर्जनों किसानों व क्षेत्र वासियों ने शासन प्रशासन से जल निकासी की तत्काल व्यवस्था कराकर किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाए जाने की मांग की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज विनय कुमार श्रीवास्तव बने बार सोहावल के अध्यक्ष, मंत्री बने अरुण कुमार दूबे

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा सोहावल/ अयोध्या विनय कुमार श्रीवास्तव बने सोहावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष। …