मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – वाहन स्वामी यातायात नियमों का पालन कर यात्रा को सुगम बना सकते हैं, इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
उक्त बातें मवई थाना प्रभारी संदीप कुमार त्रिपाठी ने मवई चौराहा स्थित वाहन स्वामियों से कही,उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने से कभी कभी जान जोखिम पर बन जाती है। जिससे लोग असमय ही मौत के गाल में समा जाते हैं, इसलिए सभी को यातायात नियमों पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन को चलाते समय कदापि नशा का प्रयोग न करें साथ ही जब भी सड़क पर चले सड़क के नियमों का पालन करें व वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें।
दोपहिया वाहन स्वामियों के लिए हेलमेट एक जीवन रक्षक कवच है,इसका प्रयोग अवश्य करें,व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें,सिग्नल व संकेतांक का पालन ध्यान पूर्वक से करें, उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं,जिससे संकेत मिल सके, उन्होंने कहा कि जो लोग सड़क के किनारे गिट्टी,मोरंग,या अतिक्रमण कर लेते हैं,जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है,ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जब भी सड़क को पार करें उस वक्त अपने दाएं बाएं देखकर मुड़े ऐसे में दुर्घटनाओं का चांस कम होता है। गलत दिशा में वाहन को न चलाएं। उन्होंने कहा कि वाहन को सावधानी पूर्वक चलाएं,जिससे खुद भी सुरक्षित रहे,और जिंदगी भी सुरक्षित रहे।