Breaking News

एक अघोषित विद्युत कटौती को लेकर किसानों में भारी आक्रोश

 

बीगोद–उपखंड तहसील के क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती व कोहरे, गलन ,सर्दी बढने, ठंडी हवाएं के दौरान अघोषित विद्युत कटौती से किसानों दिनचर्या प्रभावित होने से परेशान हो रहे हैं जिससे किसानों में भारी आक्रोश कस्बे के भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष श्यामलाल सुथार ने बताया कि इन दिनों खेतों पर फसल पिलाई का काम चल रहा है लेकिन विभाग की मनमानी के कारण बिजली कई घंटों बंद रहने कारण गांव में खेतों में काम पूरा हो नहीं पा रहा सरकार द्वारा किसानों को दिन में 5 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन बिजली कर्मचारियों द्वारा बार-बार बिजली काट कर कटौती करते।

कोई पुख्ता जानकारी नहीं देते कहीं घंटों से खेतों पर इंतजार करना पड़ता है। गत 7 दिनों से 3 घंटे मात्र लाइट दी जा रही है जो कटौती करके इससे ना तो सिंचाई हो पाती हैं ना ही घर का काम हो पाता गांव और कस्बों के अंदर छोटे-मोटे कारखाने उद्योग में मजदूरों से काम हो नहीं पाता जिससे आमजन को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ग्रामीण काश्तकारों ने पत्रिकाओं के माध्यम से सरकार से अनुरोध कर की जल्दी से जल्दी किसानों को समय पर लाइट उपलब्ध करवाने की मांग ।

अगर समय रहते हैं विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो किसान संघ द्वारा धरना दिया जाएगा ।दूसरा समय पर लाइट नहीं मिलने के कारण किसानों ने ट्रांसफार्म के पास विरोध प्रदर्शन किया जिस दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम लाल सुथार, बाबूलाल कुमावत, लाला तेली दुर्गेश कुमावत धन्ना लाल तेली, कालूराम, देवकिशन गुर्जर आदि मौजूद थे। (फोटो कैप्शन -अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विरोध करता किसान संघ)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …