Breaking News

वैवाहिक विवाद प्री-लिटिगेशन विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु पीठों द्वारा मामलों की कि गयी सुनवाई

IBN NEWS देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 05 दिसंबर। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में वैवाहिक विवाद प्री-लिटिगेशन विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के सुलह-समझौता केन्द्र में गठित पीठों के द्वारा प्राप्त किये गये मामलों की सुनवाई की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव न्यायाधीश तहरीम खान द्वारा बताया गया दिनांक 22.01.2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिस क्रम में दिनांक 05.12.2021 को मामलों की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस पीठ में क्रमश अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार मिश्र, अपर सिविल जज(जू0डी0) श्रुति त्रिपाठी तथा मध्यस्थगण जिनमें अरविंद पाण्डेय, रीता पाण्डेय, वीनू वर्मा शामिल थी।
इस दौरान अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि भेजी गई नोटिसों का तामिला ससमय कराया जाए तथा गठित पीठों के द्वारा प्राप्त की गयी प्रार्थना पत्रों को एक-एक कर विस्तार पूर्वक सुनवाई की गयी तथा संबंधित मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजकर बुलाने हेतु निर्देशित भी किया गया।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …