Breaking News

विश्वविद्यालयों में शिक्षक भर्ती को हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से शुरू करें:एबीवीपी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने सीटी मजिस्ट्रेट अंकित कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज द्वारा किया गया प्रतिनिधि मंडल में प्रांत सोशल मीडिया संयोजक रवि पांडे विभाग संगठन मंत्री मनजीत ईगराह सह मंत्री मुकुल मौजूद रहें उन्होंने बताया हरियाणा प्रदेश में गत 10 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक भर्ती लंबित पड़ी है इस दशक में खोले विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की निर्माण प्रक्रिया अधर में पड़ी हुई है,जिसके कारण शिक्षा जगत में धरातल पर रोष दिखाई दे रहा है तो हरियाणा सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है गत 20 जुलाई 2024 को हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा के सभी विश्वविद्यालय में सभी प्रकार की चल रही भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा सरकार का बड़ा नकारात्मक फैसला हैं यूजीसी द्वारा लगातार सभी विश्वविद्यालय को रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु सूचना जारी की गईं।

लेकिन हरियाणा सरकार 10 वर्ष के कार्यकाल में भर्ती करने में असफल रही,शिक्षा विभाग द्वारा गत् दिवस पूर्व जारी अधिसूचना क्रमांक 18/153-2021 UNP (1) को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियावन हेतु हरियाणा सरकार की योजना में बदलाव करने की आवश्यकता है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियावन हेतु सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में भी शिक्षक भर्ती होना आवश्यक है,लेकिन गत् दिवस से पूर्व आधारित अधिसूचना क्रमांक में सभी विश्वविद्यालय की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना छात्रहित में गलत फैसला है तथा छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी,शिक्षक व शिक्षाविद के सुझाव आपके समक्ष रखते हुए हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से आदेश को वापस लेकर भर्ती शुरू करने का करें अगर प्रदेश सरकार फैसले पर सकारात्मक रूप से आगे नहीं आती है तो अभाविप हरियाणा में प्रदर्शन करेगी इस अवसर पर नगर मंत्री सिद्धार्थ सिंह,दिव्यांश सिंह,युधिष्ठिर शर्मा,प्रीति,मुकुल,समेत अनेक कार्यकर्ता रहें मौजूद।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है:टेकचन्द नद्राजोग

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद …