(प्रमोद कुमार गर्ग)
बीगोद– कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरित राजस्थान हरित बीगोद के तहत शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पुरोहित , मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहम्मद हारून लोहार व अतिथियों की उपस्थित में किया गया। हरित क्रांति राजस्थान के तहत विद्यालय में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी अआगाल, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पगारिया, शारारिक शिक्षक व कबड्डी कोच शंकर पहाड़िया, मोंटू बाफना अब्दुल कयूम सलीम लोहार कमलेश बना शंकर पहाड़िया
ऐएसआई, कन्हैया लाल नायक, रामकुमार आदि भामाशाह होने टी गार्ड भेट किये। साथ में विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित थी