Breaking News

रिटेल साड़ी शॉप राजहंस बनारस का भव्य उद्घाटन संपन्न

Ibn news रिपोटेर रंजना सिंह

रिटेल साड़ी शॉप राजहंस का आज भव्य उद्घाटन हुआ ।उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा दयालु गुरु ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजहंस काशी में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति क्षेत्रों मे पहले हजार लोग आया करते थे अब लाखों लोग आते हैं। वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में हुए इस शॉप के शुभारंभ के अवसर पर संस्थापक आशीष मालू और श्रेष्ठ साध ने पत्रकारों को बताया कि आज से ठीक 1 साल पहले राजहंस डिजाइन स्टूडियो होलसेल की स्थापना हुई थी ।महज 1 वर्ष में एक छोटे से फैशन हाउस द्वारा 10 राज्यों में अपने यहां की डिजाइन साड़ियों की सप्लाई कर रहा है ।उन्होंने बताया कि हमारी क्या बहुत से कस्टमर आते थे जिन्हें हमारी डिजाइन की हुई साड़ियां बेहद पसंद आती थी लेकिन मिनिमम 5 कलर सेट के कारण वह नहीं ले पाते थे फिर हमें लगा कि एक रिटेल आउटलेट भी होना चाहिए इसलिए हमने राज हंस बनारस की स्थापना की हमारे शॉप में साड़ियां सूट्स कुर्ती इंडो वेस्टर्न गाउन ड्रेस मटेरियल दुपट्टा की वृहद रेंज के साथ-साथ बनारसी साड़ियों की उत्कृष्ट रेंज भी है ।उन्होंने कहा कि राजहंस एथेनिक गारमेंट का एक पूरी तरह से भरा हुआ फैशन हाउस है ।जो स्टाइल के शुद्ध साम्राज्य को एक नई दिशा प्रदान करता है हमारे द्वारा बनाए जाने वाले हर परिधान में भारतीय संस्कृति की सुंदरताकी झलक दिखती है ।राजहंस तकनीकी रूप से भी अत्याधुनिक है और पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत है उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सभी वर्गों के ग्राहकों का ख्याल रखते हुए प्राइस को रखा है ताकि कोई भी निराश ना हो सके।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार मालू श्रीमती कांता मालू श्रीमती पारिशा मालू आदित्य मालू मृदुला मालू ओम प्रकाश , निष्ठा ,आदर्श सहित नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …