Breaking News

जब तक मांगे नहीं पूरी होगी तब तक क्रमिक धरना जारी रहेगा- शैलेंद्र कुमार मिश्र

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा मंडलायुक्त/अध्यक्ष  कार्यालय  गोरखपुर पर क्रमिक धरने के नौवें दिन भी मंडलायुक्त/अध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर  मंडल गोरखपुर के कार्यालय पर क्रमिक धरने को जारी रखते हुए संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि विकास प्राधिकरण गोरखपुर के भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध अध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही ना करना  ग़ैर जिम्मेदाराना रवैया हैं , अवैध संचालित हॉस्पिटल, मॉल, काम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट्स ,होटल्स को संरक्षण प्रदान किया जाना है ऐसा प्रतीत होता है  की जी डी ए के भ्रष्ट लोक सेवकों द्वारा अपने आर्थिक एवं राजनैतिक प्रभाव से जिला प्रशासन को प्रभावित कर जनहित के गम्भीर प्रकरण को निष्क्रीय व निष्प्रभवी कर दिया है जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और काले कारनामों में जिला प्रशासन की संलिप्तता और संरक्षण प्रतीत होता है लेकिन संगठन के लोग मन बना चुके हैं कि  अब आर-पार की लड़ाई होगी  जब तक मांगे पूरी नहीं होती क्रमिक धरना चलता रहेगा ।

संगठन के प्रदेश सदस्य बिपुल कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता फुर्सत से आए है और लिट्टी चोखा साथ लाए है प्रशासन की जो भी मजबूरी हों लेकिन जनहित के मुद्दो से शासन प्रशासन मुंह नहीं मोड़ सकता सभी कार्यकर्ता पूरे जोश से 24 सूत्रीय मांगो को लेकर डटे रहेंगे ।

 उक्त के क्रम में महानगर अध्यक्ष सन्तोष कुमार गुप्ता ने कहा कि  भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन की नर्मी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह तानाशाही उनके लिए समस्या का कारण बन सकता है।लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रशासन में बैठे लोक सेवकों को धरना प्रदर्शन कारियों और आम नागरिकों का सम्मान और उनके सुख सुविधाओं का ख्याल रखना उनका नैतिक दायित्व बनता है ऐसा ना करना उनके तानाशाही का प्रतीक है और यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।ईद-अल-अदह (बकरीद ) के मौके पर जियाउल अंसारी ने संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दिया और सेवई खिलाकर सभी का मनोबल बढ़ाया। उपरोक्त के क्रम में अमित त्रिवेदी अधिवक्ता के नेतृत्व में अशोक तिवारी एडवोकेट, संजीव पाण्डेय एडवोकेट, मनोज त्रिपाठी एडवोकेट, दिवानी कचहरी  गोरखपुर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर संगठन का उत्साहवर्धन करते हुए जिला प्रशासन और शासन की अब तक की उपेक्षात्मक क्रिया कलापों से क्षुब्ध होकर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दे पर  तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के क्रमिक धरने का जिला प्रशासन व शासन द्वारा उपेक्षा करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर कुठाराघात हमला है, ऐसे में हम अधिवक्तागण संगठन द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों का पुरजोर समर्थन करते हुए संगठन को आश्वस्त करते हैं कि इस जन आंदोलन में अधिवक्ता गण कदम से कदम मिलाकर हर स्तर पर युद्ध करने के लिए वचन बद्ध हैं साथ ही संगठन को आश्वस्त किया कि संगठन को क्रमिक धरने में हर स्तर से सहयोग और समर्थन अधिवक्तागण देते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पीoएनo भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, महानगर अघ्यक्ष संतोष गुप्ता, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, विनोद एडवोकेट कमिश्नर ई बार गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, और जय बहादुर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …