Breaking News

महावीर मंदिर सेवा समिति में हुआ गोवर्धन पूजा का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि) फरीदाबाद(प्राचीन हनुमान मंदिर) द्वारा महावीर मंदिर महावीर नगर ओल्ड़ फरीदाबाद में गोर्वधन पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मंदिर में गोर्वधन महाराज की विशाल प्रतिमा बनाकर उसका पूरे विधि विधान से पूजन कराया गया।

इस मौके पर सेवादार टेकचन्द नंद्रजोग(टोनी पहलवान),पंकज हंस,अनिल गुप्ता सचिव,चरण सिंह सैनी प्रधान आरडब्लूए महावीर नगर ओल्ड़ फरीदाबाद,योगेश चावला सचिव,सुनील शर्मा कोषाघ्यक्ष,अनिल वर्मा,धीरज वधवा,टीटू मटके वाला,पंडित शिवराम शर्मा,अनिल गुप्ता,सतपाल चौधरी,धर्मवीर चौघरी,केडी शर्मा,पिन्टू सैनी,राजेश तनेजा,समस्त गुरूद्वारा महापीर नगर व महिला मंडल ने गोर्वधन महाराज की पूजा के बाद गोर्वधन महाराज जी की सात-सात बार परिक्रमा लगाई और उसके प्रश्चात आरती हुई फिर अन्नकूट का विशाल भण्डारा हुआ जिसमें कढ़ी,चावल,पूरी,खीर तथा सभी प्रकार की हरी सब्जियों को मिलाकर प्रसाद बनाकर श्रृद्वालुओं में वितरित किया गया।

इस मौके पर भक्त मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है भजन पर खूब नाचे। इस अवसर पर टेकचन्द,नन्द्राजोश टोनी पहलवान व पंकज हंस ने कहा कि अन्नकूट की प्रथा तब से है जब इन्द्र देवता ने वर्षा कर के कहर बरसाया था तब चारों और हाहाकार मच गई थी और चारों और जलमग्रन हो गया था तभी भगवान श्रीकृष्ण ने गोर्वधन पर्वत उंगली पर उठा लिया था सभी गांव के लोग उस पर्वत के नीचे आ गए थे,गांव वाले गोर्वधन पर्वत के नीचे आने से पहले अपने घर से अपने साथ साग,सब्जी,नमक,मिर्च भी लेकर आए थे तब सभी गांव वालों ने सबकुछ मिलाकर जो सब्जी बनाई थी और अपना जीवन बचाया था। उन्होनें बताया कि उसी तरह भी बाजार में जितनी भी सब्जियां मौजूद है सभी को मिलाकर प्रसाद बनाया जाता है जिसका अपना ही आनन्द होता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …