Breaking News

गोसाईगंज, अयोध्या हर्ष फायरिंग से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, एक बन्दूक, एक खोखा कारतूस एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद

 

ibn news अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के पर्वेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा दिनाँक 01.12.2021 को आनापुर सरैया में शादी समारोह में रात्रि में हुए हर्ष फायरिंग में सम्बन्धित मु0अ0सं0 364/2021 धारा 307 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पंजीकृत था जिसमें अभियुक्तगण फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-दुर्गेश वर्मा पुत्र रमापति वर्मा 2-कन्हैया लाल विश्वकर्मा पुत्र हरिप्रसाद विश्वकर्मा को मय एक अदद SBBL बन्दूक, एक अदद खोखा कारतूस एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ आज दिनांक 03.12.2021 को समय 08.20 बजे समदा किशुनीपुर नहर पुलिया वफास्ला 02 किमी उत्तर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0- 366/2021 धारा 3/25 एवं 5/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग-
 मु0अ0सं0- 364/2021 धारा 307 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
 मु0अ0सं0- 366/2021 धारा 3/25 व 5/27 आयुध अधिनियम थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
 दुर्गेश वर्मा पुत्र रमापति वर्मा निवासी आनापुर सरैया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
 कन्हैया लाल विश्वकर्मा पुत्र हरिप्रसाद विश्वकर्मा निवासी आनापुर सरैया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
2. उ0नि0 कमलेश कुमार थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
3. आरक्षी जयविन्द सिंह थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
4.आरक्षी राजबहादुर थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
5.आरक्षी संतोष चौहान थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – विशाल भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS समय आने पर सबसे पहले होगा,माता जलहाली के परिसर के …