Breaking News

गाजीपुर – पेंशनर्स दिवस:एडीएम ने कहा बुजुर्ग पेंशनरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो

 

टीम आईबीएन न्यूज़

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को पेंशनर्स दिवस का आयोजन अपर जिला अधिकारी वि/रा दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे पेंशन भोगियों ने अपनी समस्याएं उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखी। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि पेंशनरों की समस्या को समय से निस्तारण किया जाना अत्यंत आवश्यक है एवं जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बुजुर्ग पेंशनरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

इसके लिए डिजिटल माध्यम से जमा किया जाना भी आवश्यक है। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने पेंशनरों के समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने मेडिकल भी और पुनरीक्षित पेंशन के प्रकरण को अधिकारियों के समक्ष रखा।

इस मौके पर वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा, कोषागार के कर्मचारी विवेक गुप्ता, संजीव कुमार, दुर्गेश बहादुर, विनोद कुमार, मोहम्मद फहीम अहमद, राहुल एवं कर्मचारी नेता अंबिका दुबे आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …