Breaking News

गाजीपुर: लोक अदालत में निस्तारित हुये 85720 वाद 99519203 रूपये के सम्बन्ध में पारित हुये आदेश

गाजीपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह द्वितीय ने दीप प्रज्वलित किया।

लोक अदालत के नोडल अधिकारी राकेश कुमार व प्राधिकरण के सचिव कामायनी दूबे ने राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिये नियत वादों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर कुल 97161 मामले प्रस्तुत किये गये जिसमे से 85720 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमे से राजस्व विभाग सहित अन्य के 10722 विभिन्न न्यायालयों द्वारा 9191 मामले बैंक व अन्य विभागो के कुल 65807 मामले निस्तारित किये गये।

इस लोक अदालत में 99519203 रूपये की धनराशि के सम्बन्ध में आदेश पारित हुए दीवानी न्यायालय द्वारा कुल 38596293 रूपये के सम्बन्ध में आदेश पारित किया गया और राजस्व न्यायालयों व बैंक में कुल 60922910.00 रूपये के सम्बन्ध मकें सुलह समझौता हुआ। प्रधान न्यायाधीश कुटम्ब न्यायालय की ओर से 63 वाद निस्तारित किये गये जिसे दो मामलो में पति पत्नी की सुलह कराकर उनको घर भेजा गया।

जनपद न्यायालय गाजीपुर में फौजदारी मामलों में सबसे अधिक निस्तारण मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, शरद चौधरी तथा दीवानी मामलो में सबसे अधिक निस्तारण सिविल जज स्वप्न आनन्द द्वारा किया गया। इस मौके पर कामानयी दूबे ने बताया कि लोक अदालत से न्याय की क्षेत्र में क्रान्ति आयी है और आम लोगो में विधिक जागरूकता भी बढ़ी है। कार्यक्रम के अन्त में न्यायालय परिसर से एक तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी।

कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह द्वितीय, स्पेशल जज चन्द्रप्रकाश तिवारी, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-3 संजय यादव व सत्र न्यायाधीश शरद चौधरी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी घनश्याम शुक्ला, पूजा सिविल जज जूनियर डिवीजन, शाम्भवी न्यायायिक मजि0, एकता सिंह, मिताली सोनकर व सभी न्यायालयों के कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …